हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। बच्चों और महिलाओं की तरह अब प्रदेश के बुजुर्ग लोगों और रिटायर कर्मचारियों की समस्याएं और शिकायतें सुनने के लिए भी हेल्पलाइन लाइन सेवा शुरू होगी। यह पहला मौका है जब प्रदेश में बुजुर्ग लोगों की शिकायतें दूर करने के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू होने जा रही है।
यह हेल्पलाइन नंबर 14567 रखा गया है जिस पर कॉल कर बुजुर्ग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते है। प्रदेश सरकार की इस पहल की काफी सराहना भी हो रही हैं। हालांकि देखना होगा कि इस हेल्पलाइन से कितनी शिकायतें दूर होती है।
इस टोल फ्री नंबर के जरिये बुजुर्ग पेंशन सहित कानूनी मुद्दों पर निशुल्क जानकारी ले सकेंगे। पारिवारिक, सामाजिक परेशानियों को भी अवगत करा सकेंगे। हिमाचल में बुजुर्गों का डाटा एकत्र करने के लिए केंद्र सरकार ने एक एजेंसी को अधिकृत किया है।
ये भी पढें…ओल्ड पेंशन स्कीम, कल अच्छी खबर आने की उम्मीद, सीएस ने बुलाई बैठक
भगवान भरोसे कर्मचारी, ओल्ड पेंशन बहाली के लिए किया यज्ञ, देखें तस्वीरें
शिमलाः जब कचरे से भरे कूड़ेदान पर फूल मालाएं चढ़ाने पहुंचे लोग