शिमलाः जब कचरे से भरे कूड़ेदान पर फूल मालाएं चढ़ाने पहुंचे लोग

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी शिमला में रविवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। शहर के कैथू इलाके में बने कूड़ेदान के बाहर अचानक सुबह 11 बजे लोग इकटठा होना शुरू हो गए।

घरों से फूल मालाएं लेकर आए लोग एक कर कर कूड़ेदान पर चढ़ाने लगे। कुछ लोगों ने इस पर स्मार्ट सिटी शिमला का स्लोगन वाला बैनर टांग दिया। इन्हें देखने के लिए आसपास के लोग भी जुट गए।

मौके पर पहुंचे लोग कहने लगे कि ये कूड़ेदान बेहद ताकतवर है। नगर निगम, मंत्री से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसे कोई नहीं हटा पाया। ऐसे में आज इसकी पूजा करने आए है।

दअरसल प्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ता देवेन भठ की अगुवाई में ये लोग नगर निगम शिमला की ओर से यहां लगाए कूड़ेदान न हटाए जाने पर विरोध जता रहे थे। इनका कहना था कि नगर निगम उनकी बात नहीं मान रहा।

निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने कहा कि स्मार्ट सिटी शिमला का यह सबसे गंदा कूड़ेदान है। बंदर, लंगूर और लावारिस कुत्ते यहां आए दिन लोगों पर हमले करते है। इससे गंदगी फैल रही है।

इसे शिफट करने के लिए नगर निगम, सीएम हेल्पलाइन नंबर तक पर शिकायत दी, लेकिन न तो मंत्री ने बात सुनी और न ही सरकार ने। अब लोग सोच रहे हैं कि आखिर क्या है कि सरकार इसे यहां से हटा नहीं रही।

लोगों का कहना है कि यदि इसे नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में भी प्रदर्शन जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *