हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। मंडी पठानकोट हाइवे पर भूस्खलन के चलते शनिवार रात से बंद है। इस हाइवे पर रविवार सुबह तक आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि जोगेंद्रनगर के समीप भूस्खलन के चलते हाइवे पर सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं। इनमें कई युवा भी हैं जो टेट और सीआरएफ की परीक्षा देने घर से निकले थे।
फिलहाल मौके पर मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है लेकिन भूस्खलन इतना ज्यादा हुआ कि इसमें वक्त लग जाएगा। ऐसे में पेपर देने जाने वाले युवाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।