हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल कांग्रेस में आपसी गुटबाजी जारी है। चुनावी साल में पार्टी कई जगह बैठकें और रैलियां तो कर रही है, लेकिन इसमें पार्टी के अपने नेता बदनामी कर रहे है। अब ताजा मामला सिरमौर जिले का सामने आया है।
यहां कांग्रेस की युवा रोजगार रैली में पार्टी के दो स्थानीय नेता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विधायक विक्रमादित्य सिंह के सामने हाथापाई शुरू हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भाजपा का कहना है कि युवाओं के लिए रोजगार मांगनें वाली कांग्रेस की हालत ऐसी है कि रैली के दौरान ही टिकट के लिए नेता आपस में भिड़ रहे है। दरअसल युवा कांग्रेस की यह रैली नाहन में शनिवार को रखी गई थी।
विक्रमादित्य सिंह समेत पार्टी के कई नेता नाहन पहुंचे थे। रैली के लिए भीड़ भी काफी जुटी थी। लेकिन दो स्थानीय नेता बैनर लगाने को लेकर आपस में भिड़ गए। इनके साथ समर्थक भी भिड़ गए। वीडियो वायरल होने लगा।
इससे पहले हमीरपुर में हुई बैठक में भी कांग्रेस नेता को पार्टी के ही एक कार्यकर्ता ने थप्पड़ जड़ दिया था। इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।