हिमाचलः पशुओं में फैला लंपी रोग, इन जिलों में सबसे ज्यादा मामले, ये हैं लक्ष्ण

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कई जिलों में पशु लंपी रोग की चपेट में आ गए हैं। प्रदेश के सोलन, शिमला, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर और कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है।

हालत यह है कि इस रोग से 40 से ज्यादा पशुओं की मौत भी हो चुकी है। 600 से ज्यादा पशुओं में इस रोक के लक्ष्ण पाए गए है। पशुपालन विभाग ने रिपोर्ट आने के बाद पशुओं को वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

उधर सरकार भी अलर्ट हो गई है। इस पर रिपोर्ट मांग ली गई है।

ये हैं बीमारी के लक्ष्ण
लंपी स्किन रोग के कारण पशुओं की खाल पर गिल्टियां बनने और तेज बुखार आने से उनकी मौत हो रही है। कमजोर पशु इस बीमारी की ज्यादा चपेट में आ रहे हैं। इससे पशुओं में तेज बुखार आता है। चमड़ी में गिल्टियां बनती हैं।

पशु चिकित्सकों का कहना है कि लंपी स्किन रोग से प्रभावित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें। पशुओं के रहने के स्थान पर बराबर छिड़काव करें ताकि मच्छर और मक्खियां न रहें। पशुओं में तेज बुखार आने और उन्हें भूख न लगने पर डॉक्टरों से वैक्सीन जरूर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *