शिमला की रेणुका के दम पर कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भारत

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। देशवासियों के लिए खुशखबरी आई है। कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत फाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को चार रनों से हराने के बाद भारत अब गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में उतरेगा।

टीम इंडिया का फाइनल तक का सफर शानदार रहा है। इसमें हिमाचल के शिमला की रहने वाली रेणुका ठाकुर का सबसे अहम योगदान रहा है। रेणुका इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है।

उन्होंने चार मैचों में कुल 9 विकेट लिए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें भले ही कोई विकेट न मिला हो लेकिन पहले तीन मैचों में रेणुका की कहर बरपाती गेंदों ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

भारत का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और आस्टेलिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। यदि फाइनल में आस्टेलिया पहुंचता है तो भारत के पास शुरुआती मुकाबले में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *