हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। चुनावी साल में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली को लेकर अच्छी खबर आने की उम्मीद है। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने सोमवार को इस मामले पर कर्मचारी नेताओं की बैठक बुला ली है। बैठक का बुलाया जाना संकेत दे रहा है कि सरकार इस मामले को निपटाना चाहती है।
हालांकि, इस पर फैसला लेना इतना आसान भी नहीं है। इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रदेश सचिवालय में अहम बैठक होने वाली है। कर्मचारियों का कहना है कि न्यू पेंशन स्कीम से उनकी पेंशन पहले वाली स्कीम से बहुत कम हो गई है।
2003 के बाद नियुक्त कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। करीब एक लाख कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें इसका फायदा मिलना है। सोमवार को होने वाली बैठक में प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा, एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और एक अन्य कर्मचारी प्रतिनिधि कर्मचारियों का पक्ष रखेंगे।