हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। देश में 5जी लॉन्च हो चुका है। इससे आपको हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। लेकिन इसके लॉन्चिंग के साथ ही एक बड़ा सवाल भी है कि क्या इसके लॉन्च होने से आपका 4जी फोन बेकार हो जाएगा। आइए हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी…..
ऐसा हो सकता है कि आपके 4 जी से भी आपको 5 जी के स्पीड अच्छी मिले। दरअसल, तकनीकी तौर पर देखें तो इसके लिए आपके फोन का 5 जी बैंड जिम्मेदार है।
तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार आपके 4जी फोन में 5जी बैंड की संख्या जितनी ज्यादा होगी, आपको 5जी की स्पीड उतना ज्यादा मिलेगी। अब बड़ा सवाल ये है कि आप अपने मोबाइल फोन में 5जी बैंक की संख्या कैसे पता करेंगे।
तो इसके लिए बता दें कि आप नेट मोनसटर ऐप के जरिये अपने फोन की 5 जी बैंड की संख्या पता लगा सकते हैं। अब जानते हैं कौन से फोन में अभी इनकी संख्या ज्यादा है…..
वर्तमान मोबाइल की अगर बात करें तो सैमसंग और ऐप्पल के मोबाइल फोन में 5 जी बैंड की संख्या सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में जिनके पास ये मोबाइल हैं, उन्हें नये मोबाइल खरीदने की जरूरत शायद नहीं पड़ने वाली है।