हिमाचल रेडर टीम, चंबा। हिमाचल के चंबा पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को ओल्ड पेंशन बहाली पर कहा कि कर्मचारियों को अपनी मांगें रखने का पूरा अधिकार है, लेकिन सरकार सभी मांगें पूरी करे, यह मुमकिन नहीं।
कहा कि प्रदेश की परिस्थितियों के मद्देनजर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी होगी या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर जो हल्ला मचाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, वे शायद भूल रहे हैं कि 2003 में जब प्रदेश में नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) लागू करने का एमओयू साइन हुआ था तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे।
सीएम ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में समीक्षा करेंगे। मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो बंदिशें लगाने पर भी विचार करेंगे।
कहा कि प्रदेश में जल्द 300 डॉक्टरों को भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कांग्रेस की संघर्ष यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। प्रदेश में लंबे समय तक रही कांग्रेस सरकार अब दिशाहीन हो गई है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में तीसरी पार्टी को प्रदेश की जनता ने कभी स्वीकार नहीं किया और इस बार भी नहीं करेगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की चार माह के कार्यकाल की कारगुजारी जनता के सामने आ गई है। प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में है। भाजपा फिर बहुमत हासिल कर प्रदेश में सरकार रिपीट न होने का रिवाज बदलेगी।