कैबिनेटः एसएमसी शिक्षकों, आउटसोर्स कर्मचारियों पर फैसले की तैयारी

जयराम कैबिनेट की एक हफ्ते के भीतर बुधवार को दूसरी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के साथ कर्मचारियों के लिए कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। 

माना जा रहा है कि बैठक में बजट घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा 2,555 एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कैजुअल लीव देने पर भी चर्चा होनी है।

बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों की नीति को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। हालांकि, इस पर अभी फैसला नहीं आएगा। कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर किस तरह और कब दिया जाना है, इस बारे में चर्चा होगी।

मानसून सत्र को लेकर भी बैठक में चर्चा होनी है। पेश किए जा रहे विधेयकों के ड्राफ्ट पर बात होगी। इस बार मानसून सत्र 10 से 13 अगस्त के बीच होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *