हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। शिमला में दोपहर एक बजे तक 37.30, सोलन 37.90, सिरमौर 41.89, बिलासपुर 34.05, मंडी 41.17, हमीरपुर 35.86, ऊना 39.93, कांगड़ा 35.50, चंबा 28.35, कुल्लू 40.33, लाहौल-स्पीति 37.0 और किन्नौर में 35.0 फीसदी मतदान हुआ है।
17.98 फीसदी मतदान
हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान हुआ है। वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं।
पूर्व मंख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला समीरपुर में मतदान किया। कांग्रेस सांसद रहे आनंद शर्मा ने सैनिक रेस्ट हाऊस लॉन्गवुड शिमला में मतदान किया। उन्होंने कहा कि रिवाज नहीं बदलेगा, सरकार बदलेगी, परिवर्तन होगा।
राहुल गांधी ने वोटरों से की अपील
राहुल गांधी ने लोगों से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- हिमाचल पुरानी पेंशन बहाली के लिए वोट करेगा, हिमाचल रोजगार के लिए वोट करेगा, हिमाचल हर घर लक्ष्मी योजना के लिए वोट करेगा।
आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।