हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। राजधानी शिमला के बाजार शनिवार को बंद है। सुबह अचानक सभी दुकाने बन्द देखने के बाद खरीदारी करने पहुंचे लोगों को भटकना पड़ा है।
दोपहर तक शहर की ज्यादातर दुकानें बंद हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारियों ने विधानसभा चुनाव के चलते बाजार बंद करने के फैसला लिया है।
हालांकि शुक्रवार को इस बारे में सूचना जारी न होने से लोगों को परेशानी हुई है। शहर में सिर्फ ढाबे और होटल खुले हैं।
इसके अलावा बाकी सभी दुकानें बंद है। शिमला के माल रोड पर भी सभी दुकानें बंद हैं।