हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। मेजर विजय सिंह मनकोटिया भाजपा में शामिल हो गए है।
जेपी नड्डा के घर हर्ष महाजन की अगुआई में मनकोटिया भाजपा में शामिल हुए। उधर, कुल्लू से महेश्वर सिंह का टिकट कट गया है। यहां नरोतम ठाकुर को भाजपा का टिकट मिला है।
वहीं दोपहर दो बजे महेश्वर सिंह ने बतौर आजाद प्रत्याशी अपना नामांकन भरा है। बताया जा रहा है कि उनके बेटे ने बंजार से आजाद उमीदवार के तौर पर नामांकन भरा है।
महेश्वर को बेटे को बिठाने के लिए कहा जा रहा था। बेटा नहीं माना तो पिता का टिकट कट गया।
उधर पूर्व कांग्रेस विधायक राकेश कालिया ने मंगलवार को भाजपा का दामन विधिवत रूप से थाम लिया । प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना की अध्यक्षता में राकेश कालिया ने मुबारिकपुर में भाजपा का दामन थाम गगरेट में राजनीति को गरमा दिया है।