हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 68 प्रत्याशियों के टिकट घोषित कर दिए हैं। वीरवार को बाकी 6 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई। बाकी 62 नामों की बुधवार को घोषणा कर दी गई थी।
वीरवार को जारी दूसरी सूची में कल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से माया शर्मा, हरोली से रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। देहरा से विधायक रमेश धवाला और ज्वालामुखी से पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि चुनाव लड़ेंगे। इस बार दोनों के विधानसभा क्षेत्र बदल दिए गए हैं।
वहीं भाजपा ने पहली सूची में चंबा सीट के लिए घोषित इंदिरा कपूर के स्थान पर अब नीलम नय्यर को प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है। 24 घंटे के भीतर ही अचानक यह टिकट बदलने का फैसला लिया गया है।
एक सीट पर टिकट बदलने के बाद अब कुछ और सीटों पर भी नजरें टिक गई हैं। शिमला शहर सीट पर मंत्री सुरेश भारद्वाज को टिकट देने की मांग हो रही है। उन्हें अभी कसुम्पटी भेजा गया है।
शिमला ग्रामीण से रवि मेहता की जगह प्रमोद शर्मा को प्रत्याशी बनाने की मांग उठी है। हालांकि, अब इन सीटों पर टिकट बदलना मुश्किल है लेकिन समर्थक पार्टी से लगातार मांग कर रहे है।