लूटपाट और हत्या के बाद जिस गाड़ी में भाग रहे थे लुटेरे, वह अचानक पहुंच गई थाने

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के देहरा के गांव मोइन में बुधवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर छह नकाबपोश लुटेरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। लुटेरे लूटपाट कर फरार हो गए। लेकिन फरार होने की बजाय इनमें से कुछ थाने पहुंच गए।

दरअसल परागपुर के गंगोट पंचायत के अश्वनी कुमार ने सूझबूझ से तीन आरोपियों को थाने पहुंचा दिया। जब अश्विनी घर से आ रहा था तो उसे दो संदिग्ध गाड़ी के आगे हाथ देते हुए गाड़ी को रोकने का इशारा कर रहे थे। पहले अश्विनी ने उन्हें अनदेखा कर दिया।

इसी दौरान अश्वनी को फोन आया कि चिंतपूर्णी में गोलीकांड हुआ है और आरोपी इस तरफ भागे हैं। फिर अश्विनी ने उन्हें गाड़ी में बिठा लिया और उन्हें कहा कि आपको वह ऊना बस स्टैंड छोड़ देगा। अश्विनी ने उन्हें ऊना बस स्टैंड के बजाय भरवाईं थाने में पहुंचा दिया। तीसरे आरोपी को पुलिस ने किन्नू पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर करीब तीन बजे छह अज्ञात युवकों ने चिंतपूर्णी के व्यापारी केसर गर्ग के छोटे बेटे तुषार की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी दो बाइक और एक कार में सवार होकर समनोली बाईपास से व्यापारी केसर गर्ग के घर के पिछले गेट से घर में घुसे।

सबसे पहले वह घर में एक महिला किरायेदार के कमरे में गए। महिला ने बताया कि सभी के पास रिवाल्वर थे। उन्होंने महिला को रस्सियों से बांध दिया और लूटपाट की।

इसके बाद एक आरोपी महिला के पास निगरानी के लिए खड़ा रहा जबकि पांच सीढ़ियां चढ़कर गर्ग के घर के अंदर दाखिल हो गए और परिवार के सदस्यों को रिवाल्वर दिखाकर घर में लूटपाट की। घर से निकलने के बाद दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया।

जब आरोपी बाहर जाने लगे तो तुषार के साथ लुटेरों की हाथापाई हो गई और तुषार ने एक को धक्का मार लेंटर पर गिरा दिया। मामला बिगड़ता देख लुटेरों ने तुषार पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *