हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नामांकन पत्र भरने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाया हैं। जानकारी के अनुसार सीएम 19 अक्तूबर को सुबह 10 बजे नामांकन पत्र भरेंगे।
प्रदेश में अभी भाजपा ने अपनी टिकटों का भले ही ऐलान न किया हो, लेकिन सीएम पद के लिए अभी भी जयराम ठाकुर ही भाजपा का चेहरा है। हिमाचल दौरे पर आए पीएम मोदी समेत भाजपा के सभी बड़े नेता जयराम ठाकुर की अगवाई में ही प्रदेश में सरकार बनाने का ऐलान कर चुके है।
सीएम जयराम सराज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे। इसके लिए सराज भाजपा ने तैयारी कर ली है। नामांकन के बाद सीएम जनसभा को भी संबोधित कर सकते है। उनके नामांकन दाखिल करने की जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी दे दी गई है।