हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। बीडीओ कार्यालय में तैनात सोशल एजुकेशन एंड ब्लॉक प्लानिंग ऑफिसर संजय वर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। विजिलेंस की बद्दी टीम ने नालागढ़ में अधिकारी को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार नालागढ़ में जनमंच कार्यक्रम हुआ था जिसमें एक व्यक्ति ने कैटरिंग का ठेका लिया था। जनमंच खत्म होने के बाद जब ठेकेदार अपने बिल लेने के लिए बीडीओ कार्यालय गया तो भुगतान नहीं किया गया।
कई चक्कर लगाने के बाद भी जब बिल की राशि नहीं मिली तो ठेकेदार ने एसईडीपीईओ संजय वर्मा से बिल जारी नहीं करने का कारण पूछा। जिस पर उसने 10000 रुपये की मांग रखी।
ठेकेदार ने इस बारे में बद्दी विजिलेंस को इसकी शिकायत दी। विजिलेंस की टीम ने इसके लिए जाल बिछाया। ठेकेदार सोमवार को आरोपी संजय वर्मा से मिला और उसे 8000 हजार रुपये दिए।
इन नोटों पर पहले ही विजिलेंस ने स्याही लगाई हुई थी। जैसे ही ठेकेदार ने संजय वर्मा को 8000 रुपये दिए तो विजिलेंस की टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
एसपी विजिलेंस अंजुम आरा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस ने संजय वर्मा के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संजय वर्मा को हिरासत में ले लिया गया है।