हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के लाखों किसानों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्र ने आचार संहिता के बीच हिमाचल के नौ लाख किसानों को सम्मान निधि की राशि जारी कर दी है।
केंद्र सरकार ने प्रदेश के किसानों के खाते में आन लाइन सोमवार को 12 वीं किस्त जारी की। प्रदेश में अभी तक किसानों को किसान सम्मान निधि की 11 किस्तें जारी कर कुल 22 हजार की राशि प्रत्येक किसान के खाते में डाली जा चुकी है।
सोमवार को केंद्र सरकार दो हजार रुपये की 12वीं किस्त भी डाल दी है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद संशय था कि इस बार शायद यह किस्त जारी नहीं होगी, लेकिन अब यह किस्त खाते में आ गई है।