दीवाली से पहले बड़ा झटका, राशन पर महंगाई की मार, ये सामान हो गया महंगा


हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। इस बार दिवाली पर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है। हिमाचल में देसी घी समेत तेल और रिफाइंड महंगे हो गए हैं। आटे और काबुली चने के रेट में भी तेजी आई है।

शिमला के कारोबारियों की मानें तो त्योहारी सीजन में लगातार बढ़ रही मांग से घी, सरसों तेल और रिफाइंड के दाम बढ़े हैं। देसी घी के दाम रिटेल में 620 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं। दूध के रेट बढ़ने का असर घी के दामों पर भी पड़ा है।

चार माह पहले तक देसी घी के रेट 500 से 550 रुपये प्रति किलो थे। अब त्योहारी सीजन में इनके दामों में 50 से 100 रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हो गई है।

पी मार्का तेल होलसेल में 172 तो रिटेल में अब 185 से 190 रुपये तक बिक रहा है। दो हफ्ते पहले तक इसके रेट रिटेल में ही 180 रुपये प्रति लीटर तक घट गए थे। बाकी कंपनियों का तेल भी पांच रुपये बढ़कर अब रिटेल में 175 से 180 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। रिफाइंड के दामों में भी दस रुपये तक की तेजी आई है।

अनाज मंडी में काबुली चने अब 100 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए हैं। चक्की आटे के दामों में भी एक से दो रुपये तक की तेजी आई है। 40 किलो आटे की बोरी अब 1240 से बढ़कर 1280 रुपये तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *