हिमाचल से दिल्ली तक कांग्रेस में बगावत, इन नेताओं के तेवर देख रोके गए टिकट

Demo Pic

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस नेताओं के बगावती सुरों के बीच रविवार देर रात टिकट आवंटन एक दिन के लिए टाल दिया गया है। सोमवार को एक साथ 68 सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 

प्रत्याशियों के चयन के लिए रविवार देर रात तक दिल्ली से शिमला तक वरिष्ठ नेता माथापच्ची करने में जुटे रहे। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान होने के बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित होने की संभावना है।

शिमला शहरी, देहरा, नाचन, कुटलैहड़, गगरेट, चुराह, इंदौरा, बैजनाथ, करसोग, धर्मपुर और शाहपुर सीटों पर दावेदारों को लेकर पार्टी की परेशानी जारी है। यहां उम्मीदवार का नाम तय करना पार्टी के लिए सिरदर्द बन गया है। 

उधर, चुनाव में अनदेखी से नाराज युवा कांग्रेस की राज्य, जिला और ब्लाक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सोमवार को पार्टी छोड़ सकते हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने किन्नौर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने सरकाघाट और महासचिव सुरजीत सिंह भरमौरी ने भरमौर से टिकट के लिए युवा कांग्रेस के कोटे से आवेदन किया था।

इन तीनों युवाओं को कांग्रेस हाईकमान ने टिकट देने पर सहमति नहीं जताई है। नाराज युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सोमवार को राजधानी शिमला में सुबह 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है। इनके साथ सैकड़ों की संख्या में अन्य पदाधिकारी भी सोमवार को कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं।

उधर, शिमला के चौपाल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुभाष मंगलेट ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुभाष मंगलेट ने सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के खिलाफ टिप्पणी की है।

साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का भी एलान कर दिया है। कांग्रेस ने अभी तक चौपाल से रजनीश किमटा को प्रत्याशी बनाने पर सहमति जताई है। सुभाष मंगलेट ने पोस्ट किया- ”फिक्र ना करें चुनाव लड़ने आ रहा हूं।

चौपाल की जनता का टिकट ला रहा हूं। 2022 में विधानसभा जा रहा हूं, सत्यमेव जयते। कांग्रेस-भाजपा वालों से बैर नहीं, राजीव शुक्ला तेरी खैर नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *