
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के पांवटा साहिब से बड़ी खबर आ रही है। यहां नाहन-कालाअम्ब नेशनल हाइवे पर देर रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, चार लोग घायल हुए हैं।
घायलों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसा जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप पेश आया है। यहां टक्कर के बाद एक कंटेनर चलती पिकअप पर पलट गया।
हादसे में पिकअप चालक सुमित (24) उर्फ अंशुल राजटा बलावग, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई है।
इसी क्षेत्र के वंश (16) और सौरव राजटा (21) घायल हो गए। वहीं, कंटेनर चालक रविंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी हरिओम कलां, डाकघर समराला, जिला लुधियाना पंजाब और क्लीनर अमरजीत सिंह भी घायल हुए हैं।
बताया जा रहा कि पिकअप देहरादून से सेब बेचकर लौट रही थी। कंटेनर भी इसी दौरान ब्रेड लेकर पांवटा साहिब जा रहा था।