हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है। कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी टिकट को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को हमीरपुर में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में बुलाई बैठक में हंगामा हो गया।
दो मंत्रियों और तीन विधायकों के टिकट काटने की मांग भी बैठक में उठी। पदाधिकारी बोले कि अगर टिकट नहीं काटे तो चुनाव नतीजे उलट हो सकते हैं। पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
बैठक में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। इस दौरान कई जगह विधायक से नाराजगी साफ देखने को मिली है। इनके टिकट तक काटने की मांग उठी है।
पूर्व पदाधिकारियों ने तो यहां तक कहा कि वर्तमान सरकार के समय हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लूट मची हुई है। आरएसएस और एबीवीपी के सर्टिफिकेट लेकर जाने वालों को ही बोर्ड निगमों समेत अन्य महकमों में मलाईदार ओहदे दिए गए हैं।
40 से 45 वर्ष तक पार्टी के लिए काम करने वाले पूर्व पदाधिकारियों की सुनवाई तक नहीं हो रही। कुछ लोग सरकार में मलाई खाने के बाद कांग्रेस तो कुछ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
बीएल संतोष ने पार्टी की मजबूती के लिए टिप्स देते हुए कहा कि उनकी बात हाईकमान तक पहुंचाई जाएगी। कहा कि भाजपा में परिवारवाद किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं।