सीएम ने रवाना की 30 नई एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को ओकओवर से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 30 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि इससे दूरदराज और कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कहा कि 25 दिसंबर 2010 को राज्य में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत यह राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा शुरू की गई थी। वर्ष 2019 में 46 वर्ष 2020 में 100 और वर्ष 2022 में 50 एंबुलेंस जनता को समर्पित की है।

इस प्रकार प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 के तहत 196 एंबुलेंस प्रदान की गई हैं। जन कल्याण के लिए भी वर्ष 2020 में 10 जीवनधारा स्वास्थ्य एंबुलेंस भी समर्पित की गईं।

कहा कि राज्य में 248 एंबुलेंस के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा एनएचएम निदेशक हेमराज बैरवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *