हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट पाने के लिए होड़ मच गई है। 68 सीटों के लिए अब तक 314 आवेदन हो चुके हैं। अभी आवेदन के लिए दो दिन बचे है। ऐसे में यह आंकड़ा 500 पार करने वाला है।
आवेदन प्रक्रिया के चौथे दिन 150 आवेदन हुए। अभी तक शिमला शहरी सीट के लिए सबसे अधिक 10 दावेदार आवेदन कर चुके हैं। यहां पूर्व पार्षद से लेकर पूर्व मेयर और विधायक भी टिकट की दौड़ में शामिल हो गए हैं।
शिमला शहरी सीट के लिए पूर्व पार्षद और कांग्रेस के पूर्व राज्य कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, पूर्व पार्षद आनंद कौशल, इंद्रजीत सिंह, प्रदेश सचिव संजीव कुठियाला, सचिव वेद प्रकाश ठाकुर ने आवेदन किया। इससे पहले पूर्व मेयर आदर्श सूद, डिप्टी मेयर रहे हरीश जनारथा भी आवेदन कर चुके है।
इसके अलावा दिवाकर देव शर्मा, महेश्वर सिंह चौहान, जितेंद्र चौधरी भी आवेदन की तैयारी में जुट गए है। शिमला ग्रामीण से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के राजनीतिक सलाहकार हरीकृष्ण हिमराल ने आवेदन किया।