हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। सेब उत्पादकों को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद घटती जा रही है। प्रदेश में अदाणी एग्रो फ्रेश लिमिटेड ने एक बार फिर सेब खरीद के दामों में दो रुपये प्रति किलो की कटौती कर दी है।
1 सितंबर से अदाणी के खरीद केंद्रों पर एक्स्ट्रा लार्ज 48, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा स्मॉल 56 और पित्तू 48 रुपये प्रति किलो के रेट पर खरीदा जाएगा। बीते 15 दिनों के भीतर कंपनी से दामों में दो से चार रुपये तक कटौती की गई है।
सरकारी मंडियों में भी बीते तीन दिन के भीतर 400 रुपये तक प्रति पेटी दाम गिर चुके हैं। लगातार गिरते दामों से बागवान परेशान है। एक महीने पहले तक दाम बेहतर थे लेकिन इसके बाद लगातार रेट गिर रहे है।
उधर, संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान ने कहा है कि सरकार ने अदाणी को किसान बागवानों से लूट की खुली छूट दे दी है। कंपनी बागवानों की मजबूरी का फायदा उठा रही है।
अदाणी मनमानी कीमतों पर खरीद तो कर ले लेकिन सीए स्टोरों से सेब बाहर नहीं निकालने देंगे। स्टारों के बाहर दिल्ली की तरह जनवरी से मई तक पक्का मोर्चा लगेगा।