हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1200 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के लिए बल्क ड्रग फार्मा पार्क को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र भी भेज दिया है।
1000 करोड़ रुपये की अधिकतम सीमा के साथ परियोजना लागत का 90 प्रतिशत प्रदान किया जाएगा। पार्क में लगभग 10000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस पार्क के स्थापित होने से करीब 20000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
पार्क स्थापित करने के लिए जिला ऊना की हरोली तहसील के पोलियां टिब्बीं मल्लूवाल में 1405 एकड़ भूमि चिह्नित की जा चुकी है। प्रदेश को बल्क ड्रग फार्मा पार्क आवंटित करने का मुख्य उद्देश्य घरेलू दवा निर्माण में बढ़ावा और दवा सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इसके अलावा दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले साल्ट भी अब यहीं पर ही तैयार किए जाएंगे। इससे चीन पर निर्भरता कम हो जाएगी। पार्क में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार 1000 करोड़ रुपये देगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बल्क ड्रग पार्क मंजूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी का आभार जताया। कहा कि प्रदेश के लिए राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना का आवंटन वास्तव में एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि इससे प्रदेश का विकास ही नहीं बल्कि प्रदेश के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।