हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के हजारों पेंशनरो के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के पेंशनरों की पहली संयुक्त सलाहकार समिति(जेसीसी) की बैठक में बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा एलान किया है।
मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में हो रही जेसीसी बैठक में पेंशनरों के करीब 117 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पेंशनरों के मेडिकल बिल भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पेंशनरों को सरकार से पहचान पत्र जारी होंगे।
65, 70 75 साल में पेंशन वृद्धि क्रमश: 5, 10, 15 फीसदी मिलेगी। प्रदेश के पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने की मांग करते प्रमुखता से करते रहे थे।
बैठक में हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।