कैबिनेट की बैठकः पेंशनरों, आउटसोर्स कर्मचारियों को आज बड़ी राहत दे सकती है सरकार

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज यानि बुधवार को दोपहर तीन बजे बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे। इसमें सीएम जयराम ठाकुर की कई बजट घोषणाओं को लागू करने की मंजूरी मिलेगी।

इसके अलावा बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों की नीति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। हालांकि, आज कोई बड़ा फैसला होना मुश्किल है लेकिन इस नीति को फाइनल करने को लेकर सरकार कदम उठा सकती है। इसके अलावा कई शिक्षण, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों को भी स्तरोन्नत करने के निर्णय होंगे।

वहीं, इससे पहले प्रदेश के पेंशनरों की पहली संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में पेंशनरों के लंबित मसलों पर बुधवार को मंथन करेगी। मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में होने वाली जेसीसूी में पेंशनरों के 117 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आने की उम्मीद भी है। प्रदेश के पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने की मांग करते प्रमुखता से करते रहे हैं। बैठक में पेंशनरों के प्रदेश, जिला और ब्लॉकों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।

प्रदेश के पेंशनर पंजाब की तर्ज पर 5, 10 और 15 फीसदी पेंशन वृद्धि 65, 70 और 75 साल में देने की मांग कर रहे हैं। पेंशनर फिक्स मेडिकल 400 से 1000 रुपए मांग रहे हैं या फिर मेडिकल बिलों के आधार पर भुगतान की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *