हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। इस साल हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दावेदारों से आवेदन करने को कहा था। आवेदन के पहले दिन शनिवार को ईमेल से प्रदेश भर के 55 नेताओं के आवेदन पार्टी के पास पहुंच गए है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 200 के पार जा सकता है।
पहले दिन एकसाथ इतने आवेदन देखने के बाद पार्टी के नेता भी हैरान हैं। हालांकि, टिकट का आवंटन लंबी चर्चा के बाद ही होना हैं, लेकिन हर सीट पर एक से ज्यादा दावेदार कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकते है।
आवेदन करने वालों में ठियोग से पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स के ओएसडी रहे बुद्धिराम जस्टा और हमीरपुर से पूर्व संसदीय सचिव अनीता वर्मा भी शामिल है। पार्टी ने 1 सितंबर शाम पांच बजे तक ई मेल या सादे कागज पर प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन मांगे हैं।
पार्टी नेता बताते हैं कि इस प्रक्रिया से पार्टी को लाभ मिलेगा। जिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी बनने के लिए अधिक आवेदन आएंगे वहां असंतुष्टों को मनाने का समय मिल जाएगा। हालांकि, देखना रोचक होगा कि नेता मानते हैं या फिर बगावती तेवर दिखाते है।