
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में दो दिन शांत रहने के बाद मानसून फिर उग्र होने वाला है। प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 और 29 अगस्त को कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार है।
विभाग ने इन दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 2 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। प्रदेश में अभी भी कई जिलों में यातायात सेवाएं बहाल नहीं हो पाई हैं। शनिवार शाम तक प्रदेश में 51 सड़कों पर आवाजाही ठप है। 27 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रदेश भर में ठप हैं।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार को मौसम साफ रहा।