बल्ह क्षेत्र को मुख्यमंत्री जयराम ने दी 11 सौगातें, जनता को होगा फायदा

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्ट। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कंसा मैदान में हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 54.56 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री ने 4.31 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत लूणापानी से सैण सड़क, 1.17 करोड़ रुपये की लागत से पैड़ी से धड़वाहन सड़क, 92 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना गाती नागचला की रि.मॉडलिग, नगर पंचायत रिवालसर में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से रिवालसर शहर के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण और नेरचौक में विद्युत मंडल कार्यालय का शुभारम्भ किया।

21.04 करोड़ रुपये लागत से जरलू में बनने वाली फल एवं सब्जी उप.मंडी, 8.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सकरोहा नैना माता मंदिर पीपली नदौल कौसाला.मलवाणा सड़क, 6.01 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लखवाण डहणू वनशोट रठोल अन्दरेटा मैरामसीत सड़क तथा 1.50 करोड़ रुपये की लागत की ग्राम पंचायत कसारला में बधौण गांव तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए जलापूर्ति योजनाओं के स्रोत संवर्धन का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में गत साढ़े चार वर्षों के दौरान नेरचौक में अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय खोला गया और बल्ह क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये से लघु सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है। कहा कि 5 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय रिवालसर का भवन निर्मित किया गया है तथा क्षेत्र में सड़कों व पुलों आदि के निर्माण पर लगभग 101 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।

बल्ह क्षेत्र में लगभग 11000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

बल्ह के विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने बल्ह क्षेत्र में किए गए करोड़ांे रुपयों की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास तथा घाटी में हुए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर निर्मित वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *