हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के लाखों राशनकार्ड धारक परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। इन्हें अब डिपुओं में सरसों और रिफाइंड तेल और सस्ता मिलेगा। दोनों के रेट 10 से 12 रुपये तक घटने वाले है।
अभी बीपीएल परिवारों को 134 रुपये जबकि एपीएल को 139 और बाकी लोगों को 149 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों तेल खरीदना पड़ रहा है। अब इनके रेट कम हो जाएंगे। इसका कारण इनकी खरीद के लिए कॉल किए गए टेंडर है।
बताया जा रहा है कि सरसों तेल में पांच और रिफाइंड तेल में तीन कंपनियों ने भाग लिया है। ज्यादा कंपनियां आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। खुले बाजार में भी तेल की कीमतें बीते कुछ दिनों में घटी है।
डिपुओं में अभी कई उपभोक्ताओं को रिफाइंड का पिछला कोटा भी दिया जाना है। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारक परिवार हैं।