हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में अभी भारी बारिश का दौर फिर लौटने वाला है। दो दिन हल्की राहत मिलने के बाद प्रदेश में फिर मानसून जोर पकड़ने जा रहा है। प्रदेश में पांच दिन के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में 13 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। प्रदेश में 19 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा.निर्देशों का पालन करने को कहा है। विभाग के अनुसार मौसम के संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के निचले और मध्य पर्वतीय जिलों में सक्रिय मानसून के प्रभाव से 14 जुलाई से अलग.अलग स्थानों पर बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है।
15 से 17 जुलाई तक चंबा कांगड़ा शिमला कुल्लू मंडी सोलन ऊना बिलासपुर हमीरपुर और सिरमौर जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।