ब्रेकिंग: मंडी में मंदिर से लौटते वक्त खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत, 4 घायल

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कटेरू क्षेत्र में भलाना खूड़ी नाला के पास गुरुवार देर रात एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहन सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें सुंदरनगर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया।

रात को अंधेरा अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि सभी वाहन सवार देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।


हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान संजीव कुमार (38) निवासी पंजराह तहसील, किरपा राम(38) निवासी पौडाकोठी तहसील सुन्दरनगर, कमल कुमार (22) गांव डोलाधार तथा चालक अनिल दत्त(52) निवासी गांव कोलथी के रूप में हुई है।

मृतकों की शिनाख्त लाला राम (50) निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर, रूप लाल(55) निवासी गांव डोलधार तहसील सुन्दरनगर, सुनिल कुमार(35) गांव पंजराह गलू तहसील सुन्दरनगर, गोबिन्द राम (60) निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर और मोहण(55) निवासी कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुन्दरनगर के रूप में हुई है।

पुलिस ने हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *