हिमाचलः बाढ़ प्रभावितों के लिए सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान, सरकार करेगी बड़ी मदद

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने वीरवार को मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उपमंडल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से थुनाग बाजार में हुए नुक्सान का जायजा लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने थुनाग में बाढ़ प्रभावित परिवारों को एक एक लाख रुपए राहत राशि देने की घोषणा की। साथ ही अधिकारियों को थुनाग के साथ बहते नाले के तटीयकरण के भी निर्देश दिए ताकि भविष्य में इस तरह की आपदा से बचाव किया जा सके।

कहा कि जिन लोगों के मकान बाढ़ में बह गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से नए मकान के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। स्थानीय प्रशासन को बाजार से मलबा इत्यादि शीघ्र हटाने के भी निर्देश दिए।

सीएम ने थुनाग बाजार का व्यापक दौरा कर नुक्सान का जायजा लेने के बाद प्रभावितों से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना। भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार इस विपदा की घड़ी में थुनाग के लोगों एवं प्रभावितों के साथ है और उनके पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *