हिमाचल रेडर टीम, हिमाचल
हिमाचल के किसानों के लिए टमाटर और बीन्स की बंपर फसल के साथ इनके दामों ने भी बड़ी राहत दे दी है। हिमाचली टमाटर और बीन्स को प्रदेश के अलावा बाहरी मंडियों में भी चोखे दाम मिल रहे हैं।
कांगड़ा के बल्ह घाटी में टमाटर की फसल तैयार हो गई है। किसानों ने फसल को मंडियों में पहुंचाना शुरू कर दिया है। 700 से 800 रुपये में 22 से 25 किलो का एक क्रेट बिक रहा है। हालांकि, किसानों को बाहरी राज्यों के व्यापारियों का इंतजार है, जो खेतों में ही किसानों को टमाटर के अच्छे दाम देते हैं।
इसी तरह सोलन, शिमला और सिरमौर में भी कई जगह टमाटर की फसल तैयार होने वाली है।इन इलाकों में बीन्स भी तैयार हो गई है। इसे दिल्ली और सोलन की मंडियों में 50 से 70 रुपये प्रति किलो के रेट मिल रहे हैं।
इन तीनों जिलों से दिल्ली की आजादपुर मंडी को सब्जियों की सप्लाई भेजी जाती है। इन इलाकों में शिमला मिर्च की फसल भी आने वाले दिनों में तैयार होनी है।