बस एक ‌क्लिक में पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के ये 5 बड़े फैसले

हिमाचल रेडर टीम, शिमला।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।


1. बैठक में प्रदेश के विभिन्न विभागों में 277 पदों को भरने की भी मंजूरी दी।

2. कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश ड्रोन पॉलिसी 2022 को स्वीकृति प्रदान की। इस पॉलिसी के तहत प्रदेश में ड्रोन पायलट तैयार किए जाएंगे। 

खेतों-बगीचों में कीटनाशकों या फफूंदनाशकों का छिड़काव भी ड्रोन से होगा। जंगल की आग बुझाने, ग्रामीण क्षेत्रों में दवाएं पहुंचाने का काम भी ड्रोन करेगा।

3. प्रदेश में ट्रेन, ट्रक और दूसरी मालवाहक गाड़ियां एक ही जगह से चलेंगी। इसके लिए जहां जमीन मिलेगी, वहां मल्टी मॉडल पार्क बनेंगे।

4. प्रदेश सरकार ने उद्योग विभाग में अलग अलग एक्ट को एक ही एक्ट में मर्ज करने का फैसला लिया है। इसमें औद्योगिक संबंधित एक्ट, लेबर एक्ट आदि शामिल हैं। एक ही छत के नीचे उद्योगपतियों और कामगारों को यह सुविधा मिल सकेगी।

5 कैबिनेट ने सिरमौर जिले की नाहन तहसील में त्रिलोकपुर, मोगीनंद और बर्मा पापड़ी पटवार वृत्तों का पुनर्गठन कर पांच नए पटवार वृत्त अंबवारा, सैनवाला, कालाअंब, देवनी और नागल सुकेती के सृजन को स्वीकृति दी। 

पढ़ना न भूलें, कहां कितने पद भरेंगे
प्रदेश में अवैध खनन की निगरानी के लिए उद्योग विभाग में खनन निरीक्षक के 12 पद, सहायक खनन निरीक्षक के 24 पद और खनन रक्षक के 24 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने जिला सिरमौर के नौहराधार में नव स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *