हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू से बड़ी खबर आ रही है। यहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से 22 किलोमीटर दूर कुल्लू की तरफ पंडोह डैम में टैंकर अनियंत्रित होकर जा गिरा।
इस हादसे में अभी तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है।
सर्च ऑपरेशन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह मालूम नहीं कि टैंकर में दो ही लोग थे या फिर ज्यादा लोग सवार थे। हादसा सुबह का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह टैंकर पंजाब का है और कुल्लू की तरफ तेल छोड़कर वापस आ रहा था।