हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश में लंबे समय से जेबीटी की भर्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने आखिरकार बैचवाइज भर्तियों को शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
अब जिन जिलों में ये भर्तियां रुकी हुई थीं, वहां पर पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरकार ने पिछली सरकार के छह महीने के फैसलों को रिव्यू करने की बात कही थी।
लेकिन अब राहत भरा फैसला आया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। विभाग को पद भरने के लिए कह दिया गया है।
हाल ही में जेबीटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला था और इन भर्तियों को शुरू करने की मांग उठाई थी।