हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के हमीरपुर जिले के नादौन में 32 वर्षीय एक महिला की दवा की ओवरडोज से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले इस महिला ने गलती से दवाई की ओवरडोज खा ली थी।
तबीयत बिगड़ने पर महिला को पहले हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी तबीयत में सुधार न होने पर उसे रैफर करके मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया।
मंगलवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के पति की भी मौत हो चुकी थी और वह अपनी बेटी के साथ रहती थी।