हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला शिमला के उपमंडल रामपुर से ढाई महीने पहले आटो के साथ लापता हुए चालक का कंकाल बरामद किया है। इसका ऑटो भी सेरी पुल के समीप जंगल में दुर्घटनाग्रस्त मिला है।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और कंकाल को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतक करीब ढाई माह पहले अपने ऑटो रिक्शा समेत लापता हो गया था।
परिजनों को काफी तलाश ली लेकिन लापता व्यक्ति के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। वहीं अब लम्बे समय के बाद उसका कंकाल बरामद हुआ है।
मृतक की शिनाख्त 55 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ पुत्र गालम कादर गांव कुटटूनाला, डाकघर नोगली, तहसील रामपुर जिला शिमला पर हुई है।
पुलिस को गांव के एक व्यक्ति मुक्ति मोहम्मद ने इस कंकाल के बारे में सूचना दी। बताया कि वह सेरी पुल के समीप स्थित जंगल में अपने पशु चराने गया था।
इसी बीच उसने एक ऑटो रिक्शा गिरा पड़ा मिला। साथ ही कुछ ही दूरी पर पड़े एक नर कंकाल को भी देखा। यह कंकाल मोहम्मद यूसुफ का है जो बीते 20 अक्तूबर 2022 को अपने ऑटो रिक्शा के साथ लापता हो गया था।