सीएम सुखविंद्र का ऐलान, पहली कैबिनेट में देंगे ये 3 तोहफे, शिक्षकों के तबादलों पर रोक

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल विधानसभा चुनाव में दस गारंटियों के साथ जनता के बीच उतरने वाली कांग्रेस ने अब सत्ता में आते ही तीन बड़ी घोषणओं को अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर ली है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को पहली बार जिला कांगड़ा में विशाल जन आभार रैली में कांगड़ा की जनता का विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के लिए आभार जताया।

जोरावर स्टेडियम में जन आभार रैली में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक पूरे मंत्रिमंडल के साथ होगी। जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा।

सीएम ने कहा कि पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना, महिलाओं को 1500 रुपए महीना और एक लाख नौकरियों के फैसले पर मुहर लगेगी।

कहा कि राजनितिक रोटियां सेंकने के लिए जयराम सरकार ने नौ महीने में 900 संस्थान खोल दिए। इन संस्थानों के लिए न बजट था और न ही कर्मचारी।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले नहीं किए जाएंगे, उनसे काम लेंगे। भर्ती की प्रक्रिया 60 दिनों में पूरी तरह पारदर्शी बनाई जाएगी।

शिक्षकों के तबादलों पर रोक
वहीं, सरकार ने शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगा दी है। दिसंबर से पहले जो भी तबादले हुए हैं, उनमें ज्वाइनिंग न देने को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव के समय कई शिक्षकों ने अपने तबादले करवा दिए थे।

आचार संहिता के चलते ये लागू नहीं हुए। अब चुनाव के बाद ये अपने तबादला आदेश लागू करने में जुटे हैं। उधर, सरकार ने चुनावी समय में हुए सभी तरह के तबादलों में ज्वाइनिंग न देने और तबादले रदद करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *