हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। शिमला के एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली 22 साल की युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। यह युवती मूलतः कुल्लू के दलाश की रहने वाली थी।
मामला बुधवार का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह युवती शिमला के कसुम्पटी इलाके में एक किराए के कमरे में रहती थी।
बुधवार को जब यह काम पर नहीं आई तो सहकर्मियों ने उसके कमरे पर जाकर देखा। दरवाजा खोला तो युवती फंदे से झूल रही थी।
बाद में इसे नीचे उतारा गया और आनन-फानन में साथ लगते तेनजिन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।