
हिमाचल रेडर टीम, शिमला। हिमाचल में कोरोना फिर लौटने लगा है। तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ने लगी है। विभाग के अनुसार मंगलवार को 120 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
तीन महीनों के बाद एक ही दिन में आंकड़ा 100 से पार हुआ है। कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल आने से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 441 हो गई है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो कांगड़ा में सबसे ज्यादा 40 लोग पॉजिटिव हुए हैं। इसके साथ ही शिमला में 23, मंडी 21, हमीरपुर 16, चंबा सात, बिलासपुर चार, सिरमौर तीन, किन्नौर दो, सोलन, ऊना, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में एक-एक मामला सामने आया है।
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 2,688 लोगों के सैंपल लिए गए थे। वहीं, राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित दाखिल मरीजों के कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया गया है।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रबंधन का कहना है कि सभी मरीजों के इस दौरान आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए जाएंगे।