हिमाचल के इस शहर को सीएम जयराम ने दी करोड़ों की सौगातें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में 112.68 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। घवांडल चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की।

उन्होंने श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्री नयनादेवी जी को प्रदेश सरकार के अधीन लाने, श्री नयनादेवी जी में प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय स्थापित करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाखड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, बस्सी में नया कानूनगो वृत्त, टरवाड़, सलोआ और तनबौल के लिए पटवार वृत्त सृजित करने की घोषणा भी की।

उन्होंने धुलेत में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने और श्री नयनादेवी जी क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक संपर्क सड़कों के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने की भी घोषणा की।



मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंडयाली, स्वाणा, डडोह, भटे, सिद्धसूह, समतैहण और उटप्पर को स्तरोन्नत करने की दिशा में नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि उटप्पर स्कूल का नामकरण शहीद विजय कुमार करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मंझेड़ में पशु औषधालय खोलने और मजारी, तरसूह व जगातखाना के पशु औषधालय को स्तरोन्नत करने के लिए भी विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।



इससे पूर्व जय राम ठाकुर ने श्री नयना देवी जी में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तरसूह से समतेहन सड़क, 8.56 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत गुरु का लाहौर-दबाट सडक़ और 3.44 करोड़ से बनी ग्राम पंचायत तरसूह और लैहड़ी के विभिन्न गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण और खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया। 

मुख्यमंत्री ने उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत 66.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न पेयजल योजनाओं के स्रोत स्तरीय संवर्द्धन कार्य का शिलान्यास, 14.15 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना स्वाहन और भाखड़ा माकड़ी के संवर्द्धन कार्य का शिलान्यास किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में 16 पेयजल योजनाओं के लिए कुल 136 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इनमें से जल जीवन मिशन के अंतर्गत पांच पेयजल योजनाओं के लिए 34.19 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जल शक्ति मंडल बिलासपुर के अंतर्गत कुल 43,573 घरों में से 42,289 में नल उपलब्ध करवा दिए गए हैं। शेष घरों में भी सितंबर तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व श्री नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर न्यास कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री  को कल्याण कोष के लिए 10 लाख रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने श्री नयना देवी-कोलां टोबा-शिमला के लिए हिमाचल पथ परिवहन की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

उन्होंने स्वारघाट-ऊना बस रूट को पुन: बहाल करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, लोअर भाजपा मंडलाध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *