हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। चुनावी साल में जयराम सरकार जनता के लिए एक बार फिर से तोहफों का पिटारा खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 31 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक इस बार बेहद खास रहने वाली है। इस बैठक के लिए कई एजेंडे भी तैयार कर लिए गए हैं।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षण और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने के भी निर्णय होंगे। इसके अलावा आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने का मामला भी बैठक में चर्चा के लिए रखा जाना प्रस्तावित है। मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर आउटसोर्स कर्मचारियों से उनकी नीति इस बार बैठक में रखने का भरोसा भी दे चुके है। इन कर्मचारियों को निगम और बोर्डाें में नियुक्ति देने संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।
कैबिनेट की इस बैठक से पहले पेंशनरों की जेसीसी की बैठक होनी है। इनमें प्रदेश के पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने का मामला प्रमुख है। अभी तक प्रदेश में संशोधित वेतनमान पड़ोसी राज्य पंजाब की तर्ज पर मिलते रहे हैं। जेसीसी में होने वाले फैसलों को लेकर कैबिनेट में भी मुहर लगने की उम्मीद लगाई जा रही है।