हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के शाहपुर दौरे पर जा रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार दोपहर करीब दो बजे अचानक भटियात के सिहुंता उपमंडल के ककरोटीघट्टा के कारघाट गांव पहुंचे।
सीएम का काफिला कारघाट गांव से 30 मीटर पीछे ही रुक गया। मुख्यमंत्री यहां से पैदल ककरोटीघट्टा में भारी बारिश से प्रभावित हुए 37 परिवारों से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। भारी बारिश के बीच सीएम एक एक परिवार से उनका हाल जानने पहुंचे।
अधिकारियों को इनकी मदद के हर संभव कदम उठाने को कहा। यहां टेंट में रह रहे प्रभावितों ने मुख्यमंत्री और विधायक बिक्रम सिंह जरयाल को अपनी परेशानी सुनाई। साथ ही सीएम के खुद आकर उनकी समस्याएं जानने के लिए आभार भी जताया।
सीएम ने प्रभावितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। कई प्रभावित भावुक हो गए। टेंट में रह रहे प्रभावितों के बच्चों को मुख्यमंत्री ने चॉकलेट भी दिए। सीएम को अपने बीच पाकर प्रभावितों को जल्द राहत की उम्मीद बंधी है।
बता दें कि चंबा के कारघाट गांव में 18 अगस्त को भारी बारिश से भूस्खलन हो गया था। इससे कई घर ध्वस्त हो गए थे। कई मकानों में दरारें आ गई हैं। प्रशासन ने घर तो खाली करवा दिए, लेकिन अभी 37 परिवार टेंटों में रह रहे हैं।
सीएम ने कहा कि केंद्र की टीम हिमाचल में मानसून सीजन में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची है। सोमवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। गृह मंत्री ने उन्हें प्रभावितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।