विधानसभा चुनावः 162 पहुंची कांग्रेस दावेदारों की संख्या, ये नेता मैदान में उतरने को बेकरार

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में विधानसभा चुनाव इस बार काफी रोमांचक रहने वाला है। भाजपा की तरह कांग्रेस को भी टिकट आवंटन में खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी। कांग्रेस ने एक सितंबर तक चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन करने को कहा है।

अभी दो दिन ही हुए हैं और कांग्रेस की ओर से 68 सीटों के लिए 162 आवेदन जा चुके है। अकेले सोमवार को ही 60 और दावेदारों ने आवेदन किए हैं। किन्नौर से जगत सिंह नेगी, शिमला से नरेश चौहान, हमीरपुर से कुलदीप पठानिया ने दावेदारी जताई है।

इससे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। 31 अगस्त और एक सितंबर को अधिक आवेदन होने के आसार हैं। प्रदेश कांग्रेस ने एक सितंबर को शाम 5 बजे तक ई मेल या सादे कागज के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

अब तक शिमला शहरी से पूर्व विधायक आदर्श सूद, पूर्व डिप्टी मेयर हरीश जनारथा, चौपाल से पूर्व विधायक सुभाष चंद मंगलेट, कसुम्पटी से बलदेव ठाकुर, मनाली से नवीन तनवर और कोषनिधि आनंद, नाहन से जयदीप शर्मा ने आवेदन किया है।

शिमला शहरी सीट के लिए मंगलवार को पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान, एक सितंबर को प्रदेश कांग्रेस के महासचिव यशवंत छाजटा आवेदन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *