हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल में मंगलवार रात से जारी भारी बारिश के कारण भारी तबाही शुरू हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में सड़कें धंस गई है, गाड़ियां चकनाचूर हो गई है।
सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिला में हुआ है। यहां चौहार घाटी में सड़क धंसने से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
उधर, सिरमौर जिले में पांवटा साहिब शिलाई हाईवे कई जगह भूस्खलन और जमीन धसने से बंद हो गया है।
कुल्लू जिले में भी मनाली के प्रवेश द्वार पर भारी बारिश के कारण मलबा सड़क पर पहुंच गया है। आवाजाही ठप हो गई है।
उधर, लाहौल स्पीति में इस साल का पहला हिमपात हुआ है। चोटियों पर सफेद चादर बिछ गई है। हालांकि ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन इस इलाके में ठंड बढ़ गई है।