हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को जल्द पहली किस्त जारी होने वाली है। प्रदेश सचिवालय में वित्त विभाग इस किस्त को लेकर बीते दो दिन से लगातार मंथन कर रहा है। पहले सामने आया था कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सबसे पहले किस्त जारी होगी।
अब अधिकारियों को भी राहत देने की तैयारी है लेकिन कर्मचारियों को इनसे ज्यादा पैसा दिया जाएगा। कर्मचारियों की पहली किस्त 80 हजार रुपये तक हो सकती है। सितंबर में तनख्वाह के बाद यह पैसा जारी होना है। एक विकल्प यह भी रखा है कि इन श्रेणियों को पूरा पैसा एक ही बार जारी किया जाए। हालांकि, बजट को देखते हुए इसकी संभावना कम है।
इसके अलावा सरकार दूसरी किस्त को लेकर भी तैयारी कर रही है। इसके लिए भी वित्त विभाग गणना कर रहा है कि कुल कितनी राशि इस किस्त में देनी है। सरकार पर ज्यादा बोझ न पड़े, इसके लिए अनुमान तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री इस दूसरी किस्त के लिए भी जल्द बजट के प्रावधान की घोषणा करने वाले है।
उधर, प्रदेश के हजारों कर्मचारी एरियर का इंतजार कर रहे है। इसीलिए सचिवालय से आ रही हर अपडेट पर नजर रखी जा रही है।